रायपुर. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त, 2024 तक रायपुर आएंगे। वे 23 अगस्त, 2024 को रात्रि 10:00 बजे पहुंचेंगे।
अपने दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री निम्नलिखित कार्य करेंगे –
– 24 अगस्त, 2024 को प्रातः 10:30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे।
– 24 अगस्त, 2024 को प्रातः 11:30 बजे रायपुर के होटल मेफेयर में छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतर-राज्यीय समन्वय बैठक में भाग लेंगे।
– 24 अगस्त, 2024 को दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं विकास पर आयोजित बैठक में भाग लेंगे।
– 25 अगस्त, 2024 को प्रातः 10:30 बजे रायपुर स्थित एनसीबी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे तथा समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। – 25 अगस्त, 2024 को दोपहर 1:30 बजे रायपुर स्थित होटल मेफेयर में छत्तीसगढ़ में सहयोग के विस्तार पर आयोजित बैठक में भाग लेंगे।