कोरबाखास खबर

दीपका जीएम अमित सक्सेना ने आंबेडकर पार्क में वृक्षारोपण अभियान की सराहना : पर्यावरण संरक्षण और बाबा साहब के विचारों पर दिया जोर

 

दीपका जीएम अमित सक्सेना ने आंबेडकर पार्क में वृक्षारोपण अभियान की सराहना : पर्यावरण संरक्षण और बाबा साहब के विचारों पर दिया जोर

सुशील तिवारी बॉबी

दीपका प्रगति नगर स्थित अंबेडकर पार्क में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें दीपका जीएम अमित सक्सेना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक और अनुकरणीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित करने में भी सहायक है।

वृक्षारोपण करते अतिथि गण

अमित सक्सेना ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब का नाम लेते ही देशवासी उन्हें आदरपूर्वक याद करते हैं। इस प्रतिष्ठा को पाने के लिए बाबा साहब ने अथक अध्ययन और मेहनत की। उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के बाद, बाबा साहब ने निम्न तबके के लोगों के उत्थान के लिए कई अहम कार्य किए। उन्होंने न केवल भारतीय संविधान की रचना की बल्कि उसकी रक्षा भी की। जीएम सक्सेना ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलें, जिससे देश का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल रहे।

 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए महाप्रबंधक खनन मनोज कुमार

इस आयोजन में दीपका परियोजना के महाप्रबंधक मनोज कुमार और पार्षद अरुणेश तिवारी ने भी अपने विचार साझा किए और आयोजन समिति की प्रशंसा की। महा प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण जैसे अभियानों से न केवल पर्यावरण को लाभ होता है, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलती है। पार्षद अरुनीश तिवारी ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि हरे भरे फलदार वृक्ष लगाए जा रहे हैं आने वाले दिनों में लोग यहां सुखद अनुभूति के लिए परिवार समेत कुछ पल जरूर बिताएंगे । अंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए नगर पालिका प्रबंधन को पत्र लिखा जिसकी स्वीकृति भी जल्द मिल जाएगी ।

इस मौके पर दीपका एरिया के पर्सनल मैनेजर जितेंद्र दुबे, सेफ्टी ऑफिसर शाहबाज अहमद, सिविल मैनेजर एस. जटवार और आयोजन समिति के प्रमुख लाल साय मिरी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहे जिसमें  संजीव शर्मा,डी.एल. टंडन, श्यामलाल खूंटे, महादेव सतनामी, बृजलाल निराला, संतोष निराला, संतोष सोनवाने, डी. जटवार, ज्ञान जायसवाल, संजय जांगड़े, शिवा साहू, जानकी कुर्रे, सुशीला डाइट, शांति बंजारे, हरा टंडन, दिल बाई, और संतोषी पलंगे ,अनीता कुर्रे,मंजुलता टंडन सहित अनेक महिला सदस्यों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डी.एल. टंडन ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम के प्रत्येक चरण को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया। अंत में लाल साय मिरी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!