
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी। बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी गई है। इसके तहत नौकरी में 25 साल पूरे करने वाले कर्मचारी को पूरी पेंशन मिलेगी। इसके अलावा बायो टेक्नोलॉजी E3 को मंजूरी दी गई है। बायो फर्टिलाइजर से केमिकल कम होगा।