
कबीरधाम। पंडरिया की चहिती विधायक भावना बोहरा का आज जन्मोत्सव है। जन्मदिन के खास अवसर पर सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
भावना बोहरा जी के साथ मुलाकात कर, संदेश के माध्यम से, सोशल मीडिया पर हर तरीके से उन्हें बधाई दी जा रही है। वही, लोहारा ब्लॉक स्थित ग्राम रणवीरपुर में उत्साह के भावना बोहरा का जन्मदिन मनाया गया, जहाँ गांव-गांव से, जिले, प्रदेश से समर्थक व शुभचिंतक बड़ी संख्या में पहुंच रहें हैं और नेत्री को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
उपसरपंच संगीता साहू के नेतृत्व में मनाया गया जन्मदिन –
वही, ग्राम टाटीकसा की उपसरपंच संगीता अशोक साहू के नेतृत्व में टाटीकसा, नवघटा, सबराटोला, दरिगवा, दारगांव, दनिया, बिरणपुर एवं खपरी के सैकड़ो कार्यकर्ता उत्साह के साथ विधायक निवास रणवीरपुर पहुंचे।
इस खास अवसर पर सर्वप्रथम संगीता साहू द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर विधायक भावना बोहरा को जन्मदिन की बधाई दी गई। फिर क्षेत्र से आए सैकड़ों समर्थकों के साथ बड़ा माला हार पहना कर केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी। वही भाजपा नेत्री ने समस्त समर्थकों से बधाई स्वीकार करते हुए आत्मीय आभार प्रकट किया।