बलरामपुर| छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। स्याही गांव में खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलट गया, जिससे 23 वर्षीय युवक अनिल यादव की मौत हो गई।
धान की बुआई के इस मौसम में, स्याही गांव का निवासी अनिल यादव अपने खेतों को ट्रैक्टर से जोत रहा था। इस दौरान, ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया और निकालने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबकर अनिल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। अनिल यादव अपने खेतों के काम के साथ-साथ कॉलेज में पढ़ाई भी करता था।
हादसे की सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग इंटिमेशन कायम कर लिया है और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक अनिल यादव के माता-पिता का निधन बहुत पहले हो चुका था। उसका एक बड़ा भाई दूसरे गांव में रहता है, जबकि अनिल अकेले स्याही गांव में अपने घर में रहकर खेती-बाड़ी और पढ़ाई करता था। उसकी अचानक मौत से परिवार और गांव में गहरा शोक छाया हुआ है।
इस हादसे ने खेत जुताई के दौरान सुरक्षा उपायों की महत्ता को एक बार फिर से उजागर किया है और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा मानकों को लागू करने की आवश्यकता को सामने रखा है।