छत्तीसगढ़ के छह एथलीट 63वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम
बिलासपुर। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 63वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के छह एथलीट राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 30 अगस्त से 3 सितंबर तक बैंगलुरू के कांतीर्वा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ द्वारा इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। संघ ने बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चयन ट्रायल आयोजित किया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन के आधार पर जगह बनाई।
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बाम्बरा के मार्गदर्शन में आयोजित इस चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, लेकिन केवल सबसे बेहतरीन एथलीटों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल किया गया है।
जिन खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप के लिए चुना गया है, उनमें वाई वर्धन राव (बिलासपुर) 100 मीटर दौड़ में, संजीव रजक (रायपुर) 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में, शेखर तोमर (दुर्ग) 200 मीटर दौड़ में, अंजू सिंह (सूरजपुर) लांग जंप में, शिव दर्शन 110 मीटर हर्डल्स में और नवीन कुमार 800 मीटर दौड़ में भाग लेंगे।
इसके अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ की रिले टीम में वाई वर्धन राव, संजीव रजक, शेखर तोमर, शिव दर्शन और नवीन कुमार को शामिल किया गया है। टीम का प्रशिक्षण नरेश कुमार द्वारा किया जाएगा, जबकि श्रीनिवास राव को टीम के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ के एथलीटों की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी से प्रदेश की खेल प्रतिभाओं की पहचान और विकास को बल मिलेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के सभी सदस्य एथलीटों की सफलता की कामना कर रहे हैं और उनके प्रदर्शन को लेकर आशान्वित हैं।