
बलौदाबाजार. बलौदाबाजार में हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत दो दिन और बढ़ा दी गई है। पुलिस ने 17 अक्टूबर तक रिमांड मांगी थी, लेकिन बचाव अधिवक्ता के विरोध के बाद कोर्ट ने दो दिन की रिमांड बढ़ाई। इस मामले में सात आरोपियों में से पांच आरोपियों का चालान पेश हुआ है और बाकी आरोपियों का चालान 5 अक्टूबर को पेश किया जाएगा।