कबीरधाम। नाबालिक लड़कियों से जुड़े अपराध को लेकर लगातार कबीरधाम पुलिस सतर्क हैं। ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही की जाती है पुलिस ने नाबालिक लड़की से जुड़ा एक मामले को सुलझाया है।
बता दे कि चौकी दामापुर थाना-कुण्डा पुलिस को नाबालिक लड़की के अपहरण की सूचना मिली। वही, परिवार ने शंका जताई थी कि लड़की को कोई बहला कर साथ ले गया। इस पर पुलिस ने छानबीन शुरू की।
छानबीन के दौरान पुलिस को पता लगा कि लड़की किसी परिचित से रायपुर मिलने गई और वापस नहीं लौटी, जब बारीकी से जांच की गई तो मालूम हुआ लड़की रायपुर में आरोपी खुमान दास मानिकपुरी (20 साल) बिरोदा थाना अभनपुर निवासी के साथ हैं।
पुलिस ने लड़की को बरामद किया और पूछताछ में लड़की ने बताया कि शादी का झांसा देकर लड़के ने दुष्कर्म किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा – 137(2), 87, 64, 3(5) बी. एन.एस., धारा 04 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल में डाला हैं।