कोयलांचल के प्रगति नगर में 25 वें वर्ष दही हांडी फोड़ जीते 103000 के नगद पुरस्कार मटका फोड़ महोत्सव में शक्ति जिला के जयजयपुर से भी पहुंची गोविंदा की टोली
कोयलांचल के प्रगति नगर में 25 वें वर्ष दही हांडी फोड़ जीते 103000 के नगद पुरस्कार
मटका फोड़ महोत्सव में शक्ति जिला के जयजयपुर से भी पहुंची गोविंदा की टोली
गेवरा दीपका
कोयलांचल नगरी दीपका के प्रगति नगर राधा कृष्ण मैदान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मटका फोड़ महोत्सव में दहीहंडी फोड़ते हुए कृष्णा अंडी कछार की टीम ने 103000 का प्रथम पुरस्कार जीता मटका फोड़ महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
24 वर्षों से अनवरत रूप से प्रगति नगर के कृष्णा मैदान में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित यह महोत्सव जनमानस के सहयोग से किया जाता रहा है और आज 25 वें वर्ष सफलतापूर्वक यह आयोजन संपन्न हुआ इस बार विशेष रूप से शक्ति जिला के जय जयपुर से बजरंगी भाईजान की टीम ने भी इस महोत्सव में भाग लिया आज के इस महोत्सव में अतिथिय आसंदी में प्रमुख रूप से अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक यूबी एस चौहान एसईसीएल दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के महाप्रबंधक प्रभाकर दास राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे लोकसभा संयोजक मनोज शर्मा पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, थाना प्रभारी युवराज तिवारी, केसीसी कंपनी के विकास दुबे ,वी वी रमैया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ,श्रमिक नेता अश्वनी मिश्रा ,अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष शमशाद खान, सतीश राठौर ,भाजपा नेता राजेंद्र राजपूत ,शिवचरण राठौर ,लल्लू सिंह ,महेंद्र सिंह ,श्रीमती शशि साहू, प्रीति बरनवाल, बुधवार देवांगन , उत्तरा कुंभकार, इंजीनियर आरके साहू ,ठाकुर राम साहू ,जन्मेजय जायसवाल ,मनोज सिंह, बनवारी लाल चंद्रा,उपस्थित होकर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया आगंतुक अतिथियों का आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अरुणीश तिवारी ने स्वागत किया एवं मंच संचालन पत्रकार साजी थॉमस सुशील तिवारी हेमचंद्र सोनी अरविंद सिंह ने किया वही प्रतियोगिता का संचालन रजनीश तिवारी, राजकुमार चंद्रा, अब्दुल रहमान बाबा, हितेश अग्रवाल ,विनोद कर्स ,अमरेश सिंह ,घनश्याम दास, निर्मल सिंह, दिनेश मरकाम ,सजी मैथ्यू ,पंकज पांडे ने किया महोत्सव में जहां अंचल की दही हांडी फोड़ने वाली अनेक टोलिया ने भाग लिया वहीं जनमानस में महोत्सव के प्रति काफी उत्साह रहा और देर रात तक महोत्सव का आनंद नगर वासी उठाते रहे महोत्सव में विशेष रूप से ओम प्रकाश जायसवाल,रामचंद्र प्रजापति, राजेश साहू ,धर्मेंद्र शुक्ला, राधेश्याम सिंह, राजेश गुरुद्वान ,राजकुमार राठौर ,अभिषेक सिंह ,मुकेश जायसवाल ,विशाल अग्रवाल ,आनंद चौकसे, संतोष निराला ,संतोष गुप्ता, संतोष सिंह, श्रवण तिवारी ,गज्जू राठौर ,सतयाचंद्रा ,कल्लू अग्रवाल ,नितेश साहू, लोमस साहू ,पंकज पाठक, ललित राठौर, राजेश यादव ,श्रीमती रागिनी तिवारी ,ज्योति तिवारी, कुसुम केवट ,पार्षद राकेश सिंह, अशोक सिंह, जितेंद्र सिंह ,कमलेश खूंटे, कुलदीप सिंह, राजेश अग्रवाल, कविलास का विशेष योगदान रहा महोत्सव में अनेक नन्हे मुन्ने बच्चे भी शामिल हुए और आंख में पट्टी बांधकर दही हांडी प्रतियोगिता एवं राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में शामिल हुए जिन्हें पुरस्कृत किया गया इसी प्रकार पवित्र श्रावण मास में सावन महोत्सव मनाने वाली मातृशक्ति की टोलियां को भी सम्मानित किया गया मटका फोड़ महोत्सव में जहां प्रथम पुरस्कार राधा कृष्ण टीम अंडी कछार को 1 लाख 3000 की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया वहीं बजरंगी भाईजान की टीम शक्ति जिला जय जयपुर को₹9000 एवं अन्य सभी टीमों को तीन ₹3000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया मटका फूड महोत्सव में तीन चरम धर्म संवाहक के सत्य प्रकाश मिश्रा की मार्गदर्शन में शंखनाद भी किया गयाअंत में सभी आगंतु का तिथियां के प्रति आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अरुणीश तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतियोगियों जनता जनार्दन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।