नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष बुगल दुबे जी की चौथी पुण्यतिथि पर दीपका में विविध आयोजन कार्यक्रम में स्वच्छता दीदियों को साड़ी,फल, मिष्ठान का वितरण और मणि कंचन केंद्र में किया फलदार पौधरोपण

नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष बुगल दुबे जी की चौथी पुण्यतिथि पर दीपका में विविध आयोजन
कार्यक्रम में स्वच्छता दीदियों को साड़ी,फल, मिष्ठान का वितरण और मणि कंचन केंद्र में किया फलदार पौधरोपण
सुशील तिवारी
नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष बुगल दुबे जी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दीपका में अलग अलग कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्वच्छता दीदियों को साड़ी, फल, एवं मिष्ठान्न वितरण कर सम्मानित किया गया, साथ ही मणि कंचन केंद्र दीपका में फलदार पौधों का रोपण भी किया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, और बुगल दुबे जी की स्मृति को समर्पित था।

कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, सीएमओ राजेश गुप्ता, पार्षद अरुणेश तिवारी, मनोज दुबे, सूर्य प्रकाश शर्मा, संगीता साहू, राजेंद्र साहू, राम पुकार पंडित, आशा देवी पंडित, उत्तम दुबे, अनूप यादव, मन्नू राठौर,सुम लता केवट, ज्योति तिवारी, धर्म तिवारी, राजू प्रजापति, मुकेश जायसवाल, आनंद चौकसे, विशाल अग्रवाल, सुजीत सिंह, अरुण शर्मा, हनुमान जोशी, भवदीप दुबे, नितेश शर्मा, रोहित जायसवाल, नवीन साहू, संजय सोनकर, नौशाद खान, सत्यम यादव, सानिध्य सोलंकी, अनु राठौर, द्वारिका शर्मा, रमेश गुरुद्वान, निलेश साहू, संतोष निराला सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस मौके पर विधायक प्रेमचंद पटेल ने बुगल दुबे जी की स्मृतियों को ताजा करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बुगल दुबे जी नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष के रूप में हमेशा नगर की प्रगति और विकास के लिए समर्पित रहे। उनका जीवन अनुकरणीय रहा है और समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है। पटेल ने यह भी कहा कि बुगल दुबे जी की प्रेरणा से ही आज हम सभी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता दीदियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, जो समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। इसके पश्चात सभी उपस्थित सदस्यों ने मणि कंचन केंद्र दीपका में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
यह कार्यक्रम बुगल दुबे जी की स्मृति में आयोजित किया गया था, जिन्होंने अपने कार्यकाल में नगर के विकास और स्वच्छता के प्रति उल्लेखनीय योगदान दिया। उनका यह योगदान आज भी नगरवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है।
चौथी पुण्यतिथि पर भाजयुमो द्वारा फल वितरण, दिवंगत नेता को दी गई श्रद्धांजलि

दीपका के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय बुगल कुमार दुबे की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) मंडल दीपका द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करना था, बल्कि समाज में जरूरतमंदों के प्रति सेवा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में भाजयुमो जिला महामंत्री डॉ. अनूप यादव, विधायक प्रतिनिधि सानिध्य सोलंकी और निलेश साहू, मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह, मंत्री सत्यम यादव, कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी नवीन साहू , संजय सोनकर, अभिषेक यादव, हितेश अग्रवाल सहित कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर डॉ. अनूप यादव और सुजीत सिंह ने स्वर्गीय बुगल कुमार दुबे को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बुगल दुबे एक समर्पित जनसेवक थे, जिनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान, उपस्थित सभी ने दिवंगत नेता को नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
फल वितरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों और जरूरतमंदों के बीच फल वितरित किए गए, इस सामाजिक कार्य ने दिवंगत बुगल दुबे की पुण्यतिथि को एक सार्थक और प्रेरणादायक आयोजन बना दिया।