SECL दीपका खदान में साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन से बचाई गई गाय की जान
सुशील तिवारी
SECL दीपका खदान में उस समय घटना घटी जब एक गाय खदान के मुहाने में जाकर फस गई और लगभग 200 फिट नीचे गिरने वाली थी। इस संकटपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुपरवाइजर अमरजीत और पंकज पाठक ने तत्परता से कार्रवाई की। उन्होंने डीएन सी जी और सुरेश महिलांगे के साथ मिलकर एक साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके परिणामस्वरूप गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
दीपका में पदस्थ वर्कमैन इंस्पेक्टर राजकुमार राठौर ने बताया कि इस बचाव कार्य ने संभावित हादसे को टालते हुए गाय की जान बचाई। उन्होंने यह भी कहा कि खदान के चारों ओर फेंसिंग न होने के कारण यह घटना घटी। राठौर ने प्रबंधन से अपील की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए खदान के चारों ओर फेंसिंग कराई जाए। इस साहसिक और जिम्मेदाराना कार्य ने परियोजना में काम करने वालों का मनोबल बढ़ाया और सभी का ध्यान आकर्षित किया।