D.A.V पब्लिक स्कूल गेवरा का ज़ोनल वॉलीबॉल और बास्केटबॉल में रहा शानदार प्रदर्शन: प्रतिभागियों को महाप्रबंधक ने दी बधाई
रिपोर्टर सुशील तिवारी
D.A.V पब्लिक स्कूल गेवरा ने ज़ोनल लेवल वॉलीबॉल और बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। अंडर 17 बॉयज़ वॉलीबॉल ज़ोनल लेवल प्रतियोगिता में D.A.V पब्लिक स्कूल गेवरा ने D.A.V IPS सेक्टर-2 में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस जीत से टीम ने अपनी योग्यता और मेहनत का परिचय दिया है।
इसी तरह, अंडर 19 गर्ल्स वॉलीबॉल ज़ोनल लेवल प्रतियोगिता में भी D.A.V पब्लिक स्कूल गेवरा की लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि गेवरा की लड़कियां किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं।
अंडर 14 बॉयज़ वॉलीबॉल ज़ोनल लेवल प्रतियोगिता में भी D.A.V पब्लिक स्कूल गेवरा के खिलाड़ियों ने जोरदार खेल दिखाते हुए द्वितीया स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि ने स्कूल का मान बढ़ाया है और उनकी कड़ी मेहनत और लगन को दर्शाया है।
इसके अलावा, D.A.V स्कूल सेक्टर 2 और D.A.V पब्लिक स्कूल गेवरा के बीच हुए बास्केटबॉल ज़ोनल लेवल मैच में भी गेवरा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया। खेल शिक्षक बेदिका साहू एवं बिपिन बिहारी सिंह के मार्ग दर्शन में यह जीत गेवरा की टीम के खेल कौशल और टीमवर्क का प्रमाण है।
D.A.V पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री एस.के. मोहंती, श्रेया महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती सुश्री मोहंती, प्राचार्य श्रीमती मनीषा अग्रवाल और पूरे D.A.V परिवार ने विजेता और उपविजेता टीमों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी है। उनकी यह सराहना निश्चित रूप से सभी खिलाड़ियों को और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।