जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बैठक संपन्न, महिलाओं की मांग शराब भट्टी हटाने की
कोरबा
कोरबा के अमरैय्या पारा वार्ड क्रमांक 12 में आवश्यक बैठक संपन्न हुए जिसमें क्षेत्र के चार वार्ड की महिला प्रतिनिधियों के साथ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की सामूहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र की महिलाओं की नगर के बीचों-बीच स्थित शराब भट्टी को अन्यत्र हटाने की मांग पर चर्चा की गई। इस मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने विधायक और मंत्री लखन लाल देवांगन जी, कलेक्टर, और पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन मिला है।
महिलाओं ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कोरबा शहर अध्यक्ष हरि चौहान और जिला उपाध्यक्ष संजीव गोस्वामी के सामने अपनी समस्या रखी। आज की बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी, दीपका जेसीपी अध्यक्ष लाला साहू और राकेश यादव ने भी भाग लिया और महिलाओं की समस्याएं सुनीं।
वार्ड निवासियों द्वारा संगठन को लिखित पत्र सौंपा गया, जिसमें संगठन ने उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
Back to top button
error: Content is protected !!