
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोटा में दो बच्चों की मौत के बाद, सरकार ने जांच के लिए एक 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जांच पूरी होने तक उस बैच के वैक्सीन के टीकाकरण पर रोक लगा दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि दोनों बच्चों की मौत टीकाकरण से नहीं हुई है, और जिले में उस बैच के वैक्सीन के 5000 डोज में से 3000 डोज लगाए जा चुके हैं, जिसमें से कोई शिकायत नहीं मिली है।