कबीरधाम। छत्तीसगढ़ भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बीते कुछ दिनों से लगातार होती रही बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव हो गया है। ग्रामीण इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। वहीं इसी कड़ी में कबीरधाम के ग्राम खोलवा वि.ख. लोहारा, ग्राम सिंघनपुरी में बाढ़ जैसे हालातों का जायजा लेने छत्तीसगढ़ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जनता से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना।
इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री शर्मा ने राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सुबह ही कॉल आया कि भैया बारिश बहुत हो गई है, बाढ़ जैसी स्थिति गांव में आ गई है, जिसके बाद तत्काल मैं बाढ़ग्रस्त इलाके में पंहुचा और क्षेत्रों का निरीक्षण किया, साथ ही राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दे दिए गए है। सभी परिवारों की सुरक्षा विष्णुदेव सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।