रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कंपनी पीआरए ग्रुप के दफ्तर के बाहर फायरिंग के मामले में पुलिस ने अमन साहू गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी हरियाणा के सिरसा जिला के प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू (20) और राम सिंह (20) हैं। पुलिस ने इन्हें जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। 13 जुलाई को सुबह 11 बजे के करीब इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया था, जिसमें कारोबारी से रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग करवाई गई थी।
वारदात को अंजाम देने के बाद छिप रहा था आरोपी –
पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी सागर से पूछताछ के दौरान प्रवीण सिंह के बारे में जानकारी जुटाई। घटना के समय प्रवीण बाइक चला रहा था, और वारदात के बाद वह लगातार दूसरे राज्यों में छिपता रहा। जांच के दौरान पता चला कि वह अपने एक परिचित के घर सिरसा, हरियाणा में छिपा हुआ है।
इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने हरियाणा के सिरसा में छापा मारा। वहां पहुंचकर टीम ने लगातार निगरानी रखी और प्रवीण सिंह के ठिकाने का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
जेल में हुई थी दोनों आरोपियों की मुलाकात –
राम सिंह और प्रवीण सिंह की मुलाकात सिरसा, हरियाणा की जेल में हुई थी। दोनों के बीच इस दौरान दोस्ती हुई, जिसके बाद राम सिंह ने प्रवीण को अपने घर में छिपने की जगह दी, ताकि वह पुलिस की गिरफ्त से बच सके।पुलिस अब इन दोनों से पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।