सेवा निवृत कर्मचारियों को मिलेगी राहत: सीएमपीएफ रीजनल कमिश्नर का बड़ा बयान

सेवा निवृत कर्मचारियों को मिलेगी राहत: सीएमपीएफ रीजनल कमिश्नर का बड़ा बयान
सुशील तिवारी बॉबी@9926176119
दीपका क्षेत्र में सीएमपीएफ रीजनल कमिश्नर आर के सिन्हा एवम उनके स्टाफ के द्वारा पेंशन अदालत का आयोजन दीपका क्षेत्र के प्रगति हाउस में किया गया। इस पेंशन अदालत में सेवानिवृत कोल कर्मियों के द्वारा रिवाइज पेंशन संबंधी मुद्दा कमिश्नर के सामने रखा गया । कमिश्नर साहब ने 2-3 महीनों में रिवाइज पेंशन भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया गया।
विधवा पेंशन बंद होने के संबंध में बताया गया कि प्रति वर्ष माह नवंबर में सभी पेंशनरों को जीवित प्रमाण जमा किया जाना आवश्यक है । जीवित प्रमाण पत्र नही जमा किए जाने की स्थिति में ही पेंशन भुगतान बंद होता है। आश्रित बच्चों को पेंशन भुगतान के मामले में कमिश्नर ने कहा कि सेवा के दौरान मृत कोल कर्मियों के 25 वर्ष के कम उम्र के दो बच्चों को चिल्ड्रेन पेंशन भुगतान का प्रावधान कोल माइंस पेंशन स्कीम में है।

पेंशन अदालत के उपरांत सी एम पी एफ रीजनल कमिश्नर ने प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के साथ त्रिपक्षीय समन्वय बैठक किया । इस बैठक में रीजनल कमिश्नर के द्वारा रिजाइज्ड पी पी ओ के बारे में जानकारी दी गई । पेंशनरों को रिवाइज पी पी ओ जारी हो जाने के उपरांत पेंशनर के मृत्यु के उपरांत विधवा पेंशन भुगतान प्राप्त करने में पेंशन की विधवा को आसानी होगी । वर्तमान में ऑनलाइन सी केयर के माध्यम से सी एम पी एफ एवम पेंशन दावा भेजा जा रहा है जिससे दावा का निपटारा सी एम पी एफ कार्यालय से जल्द हो रहा है । श्रम संगठन प्रतिनिधियों ने सेवा निवृत कर्मचारियों के रिवाइज पेंशन और एरियर की मांग प्रमुखता से उठाई गई। बैठक में कमिश्नर ने बताया कि दीपका से कुल रिवाइज पेंशन के लिए 131 दावा सी एम पी एफ कार्यालय भेजा गया है , जिन्हें आगामी 2 से 3 महीने में निपटा लिया जाएगा। इसके अलावा श्रम संघ प्रतिनिधि ने स्व माइकल राज आनंद और स्व आदित्य नारायण सोनी के पीएफ पेंशन को जल्द निराकरण करने के लिए कमिश्नर से आग्रह किया । कमिश्नर ने यह भी बताया कि जिनका ऑनलाइन अकाउंट में पूरा पैसा नहीं दिखा रहा है, उनका नाम नोट कर लिया गया है, जिनमें ओमप्रकाश, गौतम ओवर मैन, सत्यप्रकाश मिश्रा, जगधारी प्रसाद, महेश कुमार, और पेंशन से जुड़े अन्य मुद्दे शामिल हैं।
बैठक में यूनियन ने सेवा निवृत कर्मचारियों के हितों की पुरजोर पैरवी की जिस पर कमिश्नर ने सकारात्मक आश्वासन दिया। यह निर्णय सेवा निवृत कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है।
इस बैठक में दीपका क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आर के शर्मा के साथ दीपका क्षेत्र के सी एम पी एफ नोडल ऑफिसर श्रीमती लकिता, सी एम पी एफ स्टाफ चंद्रभान कर्स,प्रतीक नागरकर एवम अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
इस समन्वय बैठक में सकारात्मक चर्चा में पेंशनर के समस्याओं के निराकरण के लिए उठाए गए मुद्दों के लिए कमिश्नर के श्रम संगठन के प्रतिनिधियों की सराहना किया। उक्त बैठक में संयुक्त श्रमिक संगठन के सभी जेसीसी मेंबर उपस्थित थे ।

डायरेक्टर पी कुमार
नागपुर