Uncategorized
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : कांग्रेस का बड़ा फैसला, निकाय चुनाव से पहले और बाद में होगी पदयात्रा
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक राजीव भवन में PCC चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. PCC चीफ संगठन के कामकाज को लेकर रिपोर्ट लिए. साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बैठक में चर्चा की गई.
PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा ऐलान –
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद PCC चीफ दीपक बैज ने ऐलान करते हुए कहा है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले पदयात्रा करेगी. बिगड़ती कानून व्यवस्था समेत अन्य मामलों पर पदयात्रा होगी. निकाय चुनाव के बाद भी अलग अलग चरणों में पदयात्रा होगी.