बी टाइप कॉलोनी प्रगतिनगर में महिला समिति के नेतृत्व में भव्य गणेश उत्सव का आयोजन, विसर्जन समारोह में दिखी भक्ति और उत्साह की झलक
बी टाइप कॉलोनी प्रगतिनगर में महिला समिति के नेतृत्व में भव्य गणेश उत्सव का आयोजन, विसर्जन समारोह में दिखी भक्ति और उत्साह की झलक
सुशील तिवारी बॉबी
दीपका के बी टाइप कॉलोनी प्रगति नगर में गणेश उत्सव का भव्य आयोजन महिला समिति और युवा गणेश उत्सव समिति के नेतृत्व में किया गया, जिसमें गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार सानू नायर ने बताया कि धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने न केवल प्रतिमा स्थापना से लेकर पूजा-अर्चना तक के सभी कार्यों का आयोजन किया, बल्कि विसर्जन समारोह को भी पूरी भक्ति और उत्साह के साथ सम्पन्न किया। पूरे 8 दिन गणेश पंडाल में महिला समिति के सदस्यों ने कीर्तन भजन भी किया ।आज गणेश प्रतिमा का विसर्जन बड़े धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ छठ तालाब देव सरोवर में किया गया। विसर्जन यात्रा मे भक्तों के जयकारों और नाच-गाने के साथ एक धार्मिक और उमंग भरी उत्सव की भावना दिखाई दी। महिलाओं ने विशेष रूप से इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी सामूहिक एकजुटता और श्रद्धा का परिचय दिया।
इस अवसर पर बी टाइप कॉलोनी प्रगतिनगर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित थे, जिन्होंने भगवान गणेश की विदाई में अपनी उपस्थिति से आयोजन को और भी भव्य बना दिया। विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की आँखों में भावुकता और बप्पा के अगले वर्ष पुनः आगमन की आशा स्पष्ट रूप से देखी जा सकती थी। महिलाओं द्वारा आयोजित यह गणेश उत्सव समाज में उनके नेतृत्व, श्रद्धा और संगठन क्षमता का उदाहरण प्रस्तुत करता है। यह उत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका और उनकी शक्ति को भी रेखांकित करता है।
व्यवसायिक संघ प्रगति नगर में धूमधाम से किया गया विसर्जन, पूरे 8 दिन विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद हवन पूजन के साथ किया गया विसर्जन
व्यवसायिक संघ प्रगति नगर में गणेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पूरे 8 दिन विधि विधान से पंडित लव कुश महाराज के सानिध्य में विशेष पूजा-अर्चना की गई। आठवें दिन हवन पूजन के बाद भगवान गणेश का विसर्जन किया गया, जिसमें व्यावसायिक संघ के सभी सदस्य नाचते गाते हुए देव तालाब में गणेश भगवान को विसर्जित किया। विसर्जन के समय “गणपति बप्पा मोरिया, अगले वर्ष तू जल्दी आ” के जयकारे लगाए गए। इस अवसर पर व्यवसायिक संघ की ओर से पूरे कॉलोनी में खीर प्रसाद का वितरण किया गया।