कोरबा। कोरबा क्षेत्र में हिंदी राजभाषा पखवाड़ा का शुभारम्भ हो गया है, जिसमें 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर राजेश कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक (खनन), कोरबा क्षेत्र ने दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किया।
पखवाड़ा के दौरान हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण आलेखन, व्याकरण ज्ञान प्रतियोगिता, चित्र आधारित हिंदी कहानी लेखन, कंप्यूटर आधारित हिंदी टंकण प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5000/- रुपये, द्वितीय 4000/- रुपये, तृतीय पुरस्कार 3000/- रुपये और सांत्वना पुरस्कार 800/- रुपये के दो नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।
अंतिम दिवस 28 सितम्बर को हिंदी अन्ताक्षरी प्रतियोगिता (श्रम संघ प्रतिनिधियों के लिए) के साथ पुरस्कार वितरण सह-समापन समारोह का कार्यक्रम एसआरसी, एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर दीपक पंड्या, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र और अश्विनी कुमार शुक्ला, नोडल अधिकारी (राजभाषा), कोरबा क्षेत्र उपस्थित रहे।