गणेश युवा एवं महिला समिति प्रगतिनगर का भव्य आयोजन आज सोमवार को श्रमवीर मैदान दीपका में देवेश शर्मा का भव्य जगराता कार्यक्रम
गणेश युवा एवं महिला समिति प्रगतिनगर का भव्य आयोजन
आज सोमवार को श्रमवीर मैदान दीपका में देवेश शर्मा का भव्य जगराता कार्यक्रम
सुशील तिवारी बॉबी@9926176119
पुराना एमक्यू प्रगति नगर कॉलोनी दीपका में गणेश युवा समिति और महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज 16 सितंबर सोमवार को श्रमवीर मैदान दीपका में उड़ीसा छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जगराता कलाकार देवेश शर्मा का भव्य जगराता कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
देवेश शर्मा अपनी अद्वितीय कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में उनकी टीम के साथ भव्य झांकी भी निकलेगी, जो दर्शकों को आकर्षित करेगी।
गणेश युवा समिति और महिला समिति के सदस्यों ने आमजन से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं।
आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य प्रगति नगर गणेश युवा समिति ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन श्रमवीर खेल मैदान दीपका में किया गया है, जहां देवेश शर्मा के प्रशंसक उनकी कला का आनंद ले सकेंगे। कार्यक्रम शाम 8.00 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में उत्पाती तत्वों से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आसामाजिक तत्वों से निवेदन है कि वे आयोजित कार्यक्रम स्थल से कृपया दूरी बनाकर रखें।
विज्ञापन