breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम बड़ी खबर : 12 गिरफ्तार, भोरमदेव महोत्सव में उपद्रवियों का उत्पात, पुलिस ने निकाला जुलूस, देखें VIDEO

Kabirdham big news: 12 arrested, rioters create ruckus in Bhoramdev festival, police takes out procession, see VIDEO

कबीरधाम, 29 मार्च 2025। भोरमदेव महोत्सव के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने और कुर्सी चोरी करने वाले उपद्रवियों पर कबीरधाम पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने CCTV और ड्रोन कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

CCTV और ड्रोन से हुई पहचान, उपद्रवियों का निकला जुलूस –

पुलिस ने घटनास्थल के CCTV फुटेज और ड्रोन कैमरों से उपद्रवियों की पहचान की। वायरल वीडियो और स्थानीय पत्रकारों की मदद से अपराधियों की पुष्टि कर त्वरित कार्रवाई की गई। उपद्रवियों का सार्वजनिक जुलूस निकालकर कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची –

शिवा जोगी (18) – बेलदार पारा, कवर्धा

रोषन नेताम (23) – लोहारा नाका चौक, कवर्धा

ओम देवागन (18) – आदर्श नगर, कवर्धा

राजा सारथी (20) – नवीन बाजार, कवर्धा

संदीप दास मानिकपुरी (18) – समनापुर, कवर्धा

तोरण पटेल (28) – बोल्दाकला, बोड़ला

भूपेन्द्र पटेल (20) – बोल्दाकला, बोड़ला

राकेश पटेल (18) – बोल्दाकला, बोड़ला

रामसागर साहू (23) – चिल्हाटी, चौकी पौड़ी

कुलेश्वर साहू (18) – नयापारा, पांडातराई

नाबालिग उपद्रवियों को चेतावनी, पालकों से लिखवाया माफीनामा –

पुलिस ने पांच नाबालिग उपद्रवियों के माता-पिता को थाने बुलाकर फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी हरकत न करने का माफीनामा लिखवाया। उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसी घटना में पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

अब कोई माफी नहीं – अगली बार सीधा जेल! –

पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। सोशल मीडिया और CCTV फुटेज से हर उपद्रवी की पहचान की जा रही है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सख्त निगरानी रखेगी।

जनता से अपील – अपराधियों की सूचना दें! –

सूचना देने के लिए कॉल करें: 9479254954
जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
सटीक सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा।

कबीरधाम पुलिस का संदेश साफ़ है – उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा, अगली बार सीधे जेल भेजा जाएगा!

 

 

 

 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!