विश्वकर्मा जयंती पर श्रमिक संगठन बीएमएस गेवरा द्वारा श्रमिकों के वाहनों में स्टीकर लगा बांटा प्रसाद

विश्वकर्मा जयंती पर श्रमिक संगठन बीएमएस गेवरा द्वारा श्रमिकों के वाहनों में स्टीकर लगा बांटा प्रसाद
सुशील तिवारी
ट्रेड यूनियन बीएमएस गेवरा द्वारा आज जनरल शिफ्ट में गेवरा श्रमिक चौक के पास आयोजित एक कार्यक्रम में सभी कर्मचारी साथियों को प्रसाद, बैज एवं बाबा विश्वकर्मा जी का वाहनों में स्टिकर लगाकर श्री श्री 1008 विश्वकर्मा बाबा जयंती और श्रमिक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर बीएमएस गेवरा के पदाधिकारियों ने कर्मचारी साथियों को बताया कि विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस घोषित करने के लिए संगठन ने सरकार के सामने अपनी मांग रखी है।
कार्यक्रम में एरिया जेसीसी सदस्य प्रीतम राठौर, मदन सिंह, रामनारायण साहू, कुलदीप, वीरेंद्र, मानिकांत, शिव साहू, सुजीत श्रीवास्तव, सूर्यकांत, विनोद राठौर, कलीचरण, शुभम, बालेंद्र मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बीएमएस गेवरा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना और विश्वकर्मा जयंती के महत्व को बढ़ावा देना था।
विश्वकर्मा जयंती श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, जो उनकी मेहनत और समर्पण को पहचानता है। बीएमएस गेवरा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम ने श्रमिकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देने का एक अवसर प्रदान किया।