कवर्धा कांड के विरोध में दीपका में कांग्रेसियों ने कराया बंद, मिला जुला रहा असर
कवर्धा कांड के विरोध में दीपका में कांग्रेसियों ने कराया बंद, मिला जुला रहा असर
सुशील तिवारी
कवर्धा की घटना के विरोध में कांग्रेस ने दीपका में बंद का आह्वान किया, जिसमें व्यापारियों ने समर्थन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद करवाया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कटघोरा रोड ,पाली रोड, प्रगति नगर कंपलेक्स, ऊर्जा नगर शॉपिंग सेंटर, बुधवार बाजार,और आजाद चौक में सभी जगह कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचकर दुकानों को बंद कराया ।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव तनवीर अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह, गया प्रसाद चंद्रा, केदारनाथ, सूरज दास मानिकपुरी, विशाल शुक्ला, बालेंद्र सिंह, तारकेश्वर मिश्रा, अफजल, संजू बाबा राजपूत, हर्षित देवी राजपूत, श्रीदेवी नायर, निशा बंजारे, नील कुसुम खेस, अंजना जायसवाल, अनीता तिवारी, खगेश बरेठ ,विनोद कर्स , प्रशांति सिंह ,बबीता सोनी, सद्दाम हुसैन, लोकेश राठोर ,भारत मिश्रा, सेत मसीह,धीरेंद्र तिवारी, रहमान खान ,कृष्णपाल सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से अपनी दुकानें बंद करने का आग्रह किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यह घटना कवर्धा की घटना के विरोध में की गई थी, जिसमें भाजपा सरकार की पुलिस की गुंडागर्दी का आरोप लगाया गया था।
दीपका के व्यापारियों ने कांग्रेस के बंद का समर्थन किया और अपनी दुकानें बंद रखीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद करवाया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान दुकाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखकर दुकानें खुलती और बंद होती रही ।
विज्ञापन
नवरात्रि एवं दशहरा उत्सव में “ऑर्केस्ट्रा एवर ग्रीन नागपुर” के साथ धमाकेदार मनोरंजन!
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में शानदार प्रस्तुतियों के लिए संपर्क करें।
नागपुर शहर का सबसे बेहतरीन ऑर्केस्ट्रा ग्रुप** प्रस्तुत कर रहा है मुम्बई और नागपुर के प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ एक यादगार शाम, जहाँ गीत, संगीत, नृत्य और कॉमेडी का होगा भरपूर आनंद।
पी. कुमार प्रेजेंट्स: ऑर्केस्ट्रा एवर ग्रीन नागपुर
मनोरंजन का बेहतरीन संगम, आपके शहर में।
शो बुकिंग और जानकारी के लिए तुरंत संपर्क करें:
📞 8788057226
📞 9370327050
📞 9309576986
📞 8669123241
अभी बुक करें और अपने उत्सव को बनाएँ और भी खास!