कबीरधाम। लोहारीडीह हिंसा मामले में प्रदेश साहू संघ ने बड़ा कदम उठाया है। संघ ने 16 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जिसकी अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू करेंगे। यह समिति आज रविवार दोपहर 2 बजे घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच करेगी और प्रशांत साहू की न्यायिक अभिरक्षा में हुई मौत की जांच करेगी।
इसके अलावा, समिति पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति का जायजा भी लेगी। कांग्रेस पहले से ही इस मामले में हमलावर है, और अब किसान संघ ने भी कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।