
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग के आदेश पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले डॉ. अभिषेक पल्लव का स्थानांतरण कबीरधाम से छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय हुआ है।
बता दे कि राजेश कुमार अग्रवाल ने बलरामपुर से कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभाला हैं। उनका स्वागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और जिले के अन्य अधिकारियों ने किया।