कबीरधाम बड़ी खबर : डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा बनाम छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ, मानहानि मामले में कानूनी नोटिस जारी

Kabirdham big news: Deputy Collector Rekha Chandra vs Chhattisgarh Divyang Seva Sangh, legal notice issued in defamation case
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ के अध्यक्ष बोहित राम चंद्राकर को डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा की ओर से मानहानि के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि संघ द्वारा रेखा चंद्रा के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार और अपमानजनक हैं, जिनसे उनकी प्रतिष्ठा को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
रेखा चंद्रा ने संघ पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनके विकलांगता प्रमाण पत्र की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया था, जो कि मानहानि का अपराध है।
नोटिस में संघ से अपमानजनक बयान वापस लेने, सार्वजनिक माफी मांगने और 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की गई है। इसके अलावा, नोटिस में कहा गया है कि अगर संघ उपरोक्त मांगों का पालन नहीं करता है, तो रेखा चंद्रा आपराधिक और दीवानी कार्रवाई शुरू करेंगी। इस मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में भी याचिका लंबित है, जिसमें रेखा चंद्रा के विकलांगता प्रमाण पत्र की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है।