breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : सीएम विष्णुदेव साय झारखंड में आज तीन बड़े कार्यक्रमों में लेंगे भाग

Chhattisgarh big news: CM Vishnudev Sai will participate in three big programs in Jharkhand today
रायपुर। रायपुर से झारखंड दौरे पर जाने वाले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उनकी यात्रा का विवरण इस प्रकार है –
सुबह 11:30 बजे – सिमडेगा के गांधी मैदान में परिवर्तन यात्रा सभा में भागीदारी।
दोपहर 1 बजे – ठेठईटांगर में रोड शो।
दोपहर 4 बजे – कुरडेम फुटबॉल स्टेडियम में परिवर्तन यात्रा सभा में शिरकत।
शाम 5:35 बजे – जशपुर स्थित अपने निजी निवास बगिया में वापसी।
यह दौरा मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक है, जिसमें वे झारखंड के लोगों से जुड़ेंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।