छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : त्रिपुरा की महिला ने रायगढ़ में दर्ज कराया लव जिहाद का मामला, पढ़ें पूरी खबर
रायपुर। त्रिपुरा की एक महिला ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लव जिहाद का मामला दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया है कि जम्मू-कश्मीर के एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर उससे शादी की और बाद में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला।
महिला ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर युवक से मिली थी, जिसने अपना नाम गुलशन बताया था। दोनों ने 2021 में आंध्र प्रदेश में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद महिला ने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन जब वह युवक के परिवार से मिली, तो पता चला कि युवक का असली नाम रियाज अहमद है और वह मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखता है।
महिला ने आरोप लगाया है कि जब उसने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो युवक और उसके परिवार वालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला ने किसी तरह से अपने बच्चे को लेकर भागने में सफल रही और रायगढ़ में एक एनजीओ की शरण में गई। उसने कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जांच –
रायगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।