breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : कवर्धा में रेत माफियाओं का आतंक, वन अमले पर जानलेवा हमला, अफसर का सिर फूटा
Chhattisgarh Breaking: Terror of sand mafia in Kawardha, deadly attack on forest staff, officer’s head broken
कबीरधाम। कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में ग्राम डालामौहा के कुदूर झोरी नाला से रेत निकाल परिवहन कर रहे माफियाओं ने वन अमले पर जानलेवा हमला किया। हमलावरों में बच्चे भी शामिल थे।
वन अमले ने चोरी रोकने की कोशिश की, लेकिन माफियाओं ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनकी वर्दी फाड़ दी। इस हमले में एक अफसर का सिर फूट गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है और लोग रेत माफियाओं के आतंक से परेशान हैं।