breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम ब्रेकिंग : नए कलेक्टर की सख्ती, आकस्मिक निरीक्षण के दौरान देरी से आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को दी चेतावनी !

Kabirdham Breaking: Strictness of new collector, warning to officers and employees coming late during surprise inspection!

कबीरधाम। कबीरधाम जिले के नए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज सुबह 10 बजे संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर में संचालित विभिन्न जिला कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला खाद्य, खनिज, आदिमजाति, भूअभिलेख, आबकारी, जिला कोषालय, सहित डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर न्यायालय का अवलोकन किया।

कलेक्टर वर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी, कहा – निर्धारित समय पर उपस्थिति आवश्यक, रोजाना देरी से आने वाले अपना रवैया सुधारें। जिला अधिकारियों को फील्ड भ्रमण की जानकारी सूचना पटल पर देनी होगी और निर्धारित दिनों में ही फील्ड भ्रमण करना होगा।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर डॉ मोनिका कौडों, डिप्टी कलेक्टर बीआर देवांगन सहित अधीक्षक राजेन्द्र धुर्वे उपस्थित थे। कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और एक अनुपस्थित कर्मचारी को शोकॉज नोटिश जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा तथा निगरानी की दृष्टि से लगाए गए सीसी कैमरे की जानकारी भी ली।

कलेक्टर वर्मा ने स्पष्ट किया कि शासकीय कार्यालय का समय सुबह 10 निर्धारित है, इसलिए सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि अगर उनके क्षेत्र भ्रमण अथवा दौरा निर्धारित है तो अपने कार्यालय के सूचना पटल पर फील्ड भ्रमण की जानकारी अवश्य दें।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!