पार्षद अरुणीस तिवारी प्रगति नगर में ‘मन की बात’ कार्यक्रम के साथ सदस्यता अभियान में जुटे
पार्षद अरुणीस तिवारी प्रगति नगर में ‘मन की बात’ कार्यक्रम के साथ सदस्यता अभियान में जुटे
सुशील तिवारी
आज भारतीय जनता पार्टी मंडल दीपिका के बूथ क्रमांक 121-122, प्रगति नगर में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ को जिला कार्य समिति सदस्य एवं पार्षद, शक्ति केंद्र संयोजक अरुणीश तिवारी के नेतृत्व में सुना गया। इस अवसर पर मन की बात सदस्यता अभियान के तहत बूथ में 100 नए सदस्य बनाने का कार्य भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शक्ति केंद्र संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला, भरत जायसवाल, बलदाऊ चंद्र, सुखनंदन निर्मालकर, विजय द्विवेदी, धनीराम, सतीश भारद्वाज, बैसाखू लाल,ओ सी गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए। सभी ने मन की बात को सुना और सदस्यता अभियान में भाग लिया।
प्रधानमंत्री का संदेश : स्वच्छता विकास और विरासत
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की और ‘ट्रिपल आर’ (रीसायकल, रिन्यू और रिड्यूस) पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने विकास के साथ-साथ अपनी विरासत को संजोए रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अमेरिका से 300 पुरानी कलाकृतियों को भारत लाने में सफलता की ओर अग्रसर हैं और वैश्विक युद्ध के वातावरण में भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस नए भारत में अब अवसर तलाशने की नहीं, बल्कि अवसर देने की क्षमता है।