गेवरा दीपका : प्रगति नगर दीपका में नवरात्रि पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई
प्रगति नगर दीपका में नवरात्रि पर्व पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
गेवरा दीपका
प्रगति नगर दीपका में दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में नवरात्रि पर्व पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं महिलाओं और युवतियों की सहभागिता रही। श्रद्धालु मां दुर्गा के जयकारों के साथ पूरे नगर में शोभायात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा प्रगति नगर दुर्गा पंडाल से शुरू होकर बी टाइप और माइनस टाइप कॉलोनी में भ्रमण करते हुए अष्टभुजी मंदिर में जाकर समाप्त हुई।
शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने अष्टभुजी माता में दुर्गा मंदिर का दर्शन किया और अपनी आस्था व्यक्त की। शोभायात्रा के समापन स्थल अष्टभुजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसमें पंडरिया तखतपुर से पधारे भगवत आचार्य पंडित श्रीधर दीवान उपस्थित थे ।
नवरात्रि पर्व के इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में एक विशेष धार्मिक माहौल बना दिया, और भक्तजनों में भक्ति और उल्लास की भावना देखने को मिली। इस अवसर पर भागवत आचार्य पंडित श्रीधर दीवान के अलावा श्रीमती नीता दुबे, जीवन दुबे, श्रीमती सुकृति साहू ,नारायण प्रसाद साहू , बनवारी लाल चंद्रा ,विनोद यादव ,अमरीश सिंह, रजनीश तिवारी ,राजकुमार राठौर, रोहित राठौर ,दीपक गभैल,राजेंद्र जायसवाल,श्रवण तिवारी, सत्य प्रकाश मिश्रा,आनंद राठौर ,बाबा खान ,हितेश अग्रवाल ,केशव साहू, हर गोविंद राठौर,शुभम दलाल के अलावा कई भक्तजन उपस्थित थे ।