रायपुर। भारतीय पुलिस सेवा के अफसर डी श्रवण की पोस्टिंग एनआईए में हो गई है।
भापुसे के वर्ष -08 बैच के अफसर श्रवण पीएचक्यू में डीआईजी के पद पर हैं, और उन्हें एनआईए में डीआईजी के पद पर पोस्टिंग हुई है। श्रवण सुकमा और राजनांदगांव जिले में एसपी रह चुके हैं।