कबीरधाम। कवर्धा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। किसानों का आरोप है कि बीमा कंपनी ने उनकी सहमति के बिना फसल बीमा किया और राशि अपने परिचितों के खातों में डलवा दी।
किसानों ने बीमा कंपनी के एजेंटों पर पैसे देने के लालच देकर कोरे कागज पर साइन करवाने का आरोप लगाया है। किसानों की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने किसानों को जल्द जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है। मामला चना और गेहूं की फसल के बीमा से जुड़ा है।