रायपुर। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने फर्जी एसबीआई बैंक शाखा खोलकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड अनिल भास्कर को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अनिल भास्कर ने सक्ती जिले के छपोरा गांव में फर्जी एसबीआई बैंक शाखा खोली थी। यहां उसने कई युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की।
पुलिस ने बताया कि अनिल भास्कर ने अपने 8 सहयोगियों के साथ मिलकर यह ठगी की है। पुलिस उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अनिल भास्कर के पास से एक कार, तीन मोबाइल फोन और 83 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि अनिल भास्कर पहले भी कई लोगों को ठगी कर चुका है। उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि फर्जी बैंक शाखा में 6 कर्मचारी काम करते थे, जिन्हें अनिल भास्कर ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर भर्ती किया था। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।