कवर्धा : धर्मनगरी कवर्धा में नवरात्रि की धूम अपने चरम पर है। मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और विभिन्न समितियों द्वारा माता रानी की अद्भुत मूर्तियों की स्थापना की गई है। इस बार का नवरात्रि पर्व विशेष रूप से “पेड़ संरक्षण, भविष्य संरक्षण” थीम पर मनाया जाएगा।
राजमहल कॉलोनी स्थित डडसेना भवन के सामने, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में 7 अक्टूबर को नवरात्र की पंचमी के अवसर पर 21 सौ दीप जलाकर मां की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हरितिमा टीम और कवर्धा जंक्शन परिवार मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6:30 बजे होगा, जिसमें मां पताल भैरवी की महाआरती का आयोजन 7 बजे से शुरू होगा। नवदुर्गा उत्सव समिति ने कवर्धावासियों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। महाआरती के बाद, मोहल्लेवासियों के परिवार के प्रत्येक सदस्य के नाम पर दीप जलाने का आयोजन किया जाएगा।
विशाल मूर्ति की आकर्षण
ज्ञात हो कि नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा जिले की सबसे ऊंची, साढ़े 14 फीट ऊंची मां पताल भैरवी की मूर्ति विराजित की गई है। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगातार उमड़ रही है। इस पर्व के माध्यम से न केवल धार्मिक आस्था का प्रदर्शन किया जा रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाई जा रही है।
कवर्धा में नवरात्रि का यह आयोजन सभी के लिए एक अद्भुत अनुभव बनेगा, जिसमें भक्ति के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का भी ध्यान रखा जाएगा।