रायपुर। अंबिकापुर की मिनी गोल्फ खिलाड़ी शिवानी सोनी का चयन थाइलैंड में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 8 से 15 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।
शिवानी छत्तीसगढ़ से एकमात्र महिला प्रतिभागी होंगी। उन्होंने पहले चाइना मिनी गोल्फ में वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभागी रहकर वीमेंस टीम में 9वां रैंक हासिल किया था। स्वीडन में हुए मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में भी उन्होंने 7वां रैंक हासिल किया था।
शिवानी ने गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल मैदान में प्रेक्टिस की है। उन्हें ऑल इंडिया स्तर पर बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मिल चुका है। शिवानी की उपलब्धियों से शहर के खेल प्रेमियों में खुशी है।