
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पदस्थ अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को रोक दिया है, जिसका मतलब है कि अब ये शिक्षक जिन स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, वहीं रहेंगे। इस फैसले से शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि वे अपने वर्तमान स्कूलों में ही पढ़ाते रहेंगे और उन्हें दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।
शिक्षक संगठनों के लगातार विरोध के बाद यह फैसला लिया गया है, जिसमें शिक्षकों ने अपनी मांगों के लिए हड़ताल करने की धमकी दी थी। शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने शिक्षक संगठनों के साथ बातचीत की, लेकिन वार्ता विफल रही, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
इस फैसले के पीछे एक बड़ा कारण यह है कि शिक्षकों के तबादले से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती थी, इसलिए अधिकारियों ने फिलहाल प्रक्रिया रोकना ही मुनासिब समझा। साथ ही, शिक्षक नेताओं को सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का भी समर्थन मिल रहा था, जिन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के फैसले पर विचार करने का आग्रह किया था।