छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में मुख्यमंत्री ने लिया भाग
Chhattisgarh big news: Chief Minister participated in the meeting of Naxal affected states chaired by Shah
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए सफल नक्सल ऑपरेशन की जानकारी दी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शाम ६ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में सफल नक्सल ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए आमंत्रित किया था।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, उनकी सरकार की आगामी योजनाओं का विस्तार से प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया। यह मुलाकात छत्तीसगढ़ के विकास और नक्सल विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।