Uncategorized

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : बैंड बाजे के साथ निकाली गई गाय की अंतिम यात्रा, कबीरधाम में देखा गया अनोखा सम्मान

Chhattisgarh big news: Last journey of cow taken out with band, unique honor seen in Kabirdham

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में गाय की अंतिम यात्रा चर्चा में है। दरअसल, कवर्धा शहर में आज सोमवार की सुबह गाय की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बैंड भी लगाया गया था, जिसमें धार्मिक धुन बज रहा था। वार्ड के लोग श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हुए थे, इस दौरान महिलाओं की आंखे नम थी। गो पालक राजू पांडेय की यह गाय लंबे समय से बीमार थी। उन्होंने अपनी गाय की हरसंभव सेवा की। लेकिन, सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

तब राजू पांडेय ने अपनी गाय की अंतिम यात्रा सम्मानपूर्वक निकालने की सोची। वह भी सजी हुई गाड़ी में निकाली गई। अंतिम यात्रा में राजू पांडेय के परिवार समेत वार्ड के लोग विदाई में शामिल हुए। इस दौरान गाय के प्रति लोगों का प्रेम इस देखने मिला। महिलाओं की आंखे नम थी। राज्य में किसी भी परिजन की मौत पर शव पर सफेद या पीला कपड़ा डालने की प्रथा है। यहां गाय की अंतिम यात्रा जिस घर के सामने से गुजरी, उसी घर की महिलाएं भी कपड़ा डाल रहीं थी। कवर्धा शहर के इस गाय की अंतिम यात्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!