छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : शंकराचार्य का राष्ट्रपिता, गौ-माता और मठ-मंदिरों पर महत्वपूर्ण बयान
Chhattisgarh big news: Shankaracharya’s important statement on Father of the Nation, Mother Cow and Math-Temples
रायपुर। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी:श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती “1008” महाराज आज रायपुर पहुंचे और एक प्रेसवार्ता के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने राष्ट्रपिता की अवधारणा, गौ-माता की प्रतिष्ठा, और मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से बाहर करने जैसे मुद्दों पर बात की।
राष्ट्रपिता की अवधारणा पर उन्होंने कहा, “भारत में राष्ट्रपिता जैसी कोई चीज नहीं है। भारत कब से है यह कोई नहीं जानता है। पाकिस्तान के राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना बने क्योंकि पाकिस्तान नया जन्मा था। भारत तो पहले से था, भारत को किसी ने नहीं जन्मा।”
गौ-माता की प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने कहा, “एक देश-एक टैक्स और एक देश-एक चुनाव की बातें होती हैं, तो गाय के लिए भी एक समान कानून होना चाहिए। हम सभी प्रांत में आंदोलन कर रहे हैं और लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है।”
मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से बाहर करने की मांग पर उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा किया है, हम समर्थन करते हैं। मर्यादा की रक्षा करना सबके बस की बात नहीं है, जो धर्मनिरपेक्षता की शपथ लिए हैं, उनके बस की तो बिल्कुल बात नहीं है।”
छत्तीसगढ़ में गौ-माता को लेकर उन्होंने कहा, “हमें छत्तीसगढ़ प्रदेश से बड़ी उम्मीद है। हर गांव में यहां हर कोई गाय के साथ दिखाई देता है। यहां के लोगों में गाय के प्रति बड़ी भक्ति है। छत्तीसगढ़ में महतारी के रूप में गाय माता को माना जाएगा।”
उन्होंने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की और कहा कि समाज के प्रभुत लोगों को समस्याओं के बारे में एक दृष्टि राय व्यक्त करनी चाहिए।
इस प्रेसवार्ता में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपनी गौ-प्रतिष्ठा यात्रा के दौरान चार राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम और मेघालय में रोके जाने की बात भी कही।