breaking lineनई दिल्ली

बड़ी खबर : शीतकालीन गद्दी की ओर बढ़ेगी भगवान केदारनाथ की डोली, कपाट इस तारीख को होंगे बंद 

 

Big news: Lord Kedarnath’s palanquin will move towards winter throne, doors will be closed on this date

नेशनल डेस्क। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलीयाल ने घोषणा की है कि श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 3 नवंबर को भाई दूज के दिन सुबह 8.30 बजे बंद किए जाएंगे।

इसके बाद भगवान केदारनाथ की चल-विग्रह डोली अपनी शीतकालीन गद्दीस्थल की ओर प्रस्थान करेगी। डोली को श्रद्धालु कंधे पर उठाकर आगे बढ़ेंगे और रामपुर में रात्रि विश्राम होगा।

इसके बाद डोली फाटा और नारायण कोटी होते हुए गुप्तकाशी पहुंचेगी और फिर वहां से ऊखीमठ के लिए रवाना होगी, जहां भगवान केदारनाथ की डोली को परंपरागत उपासना के साथ गद्दी स्थल पर विराजित किया जाएगा।

यह परंपरा सदियों पुरानी है, जिसमें कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मठ मंदिर के लिए रवाना होते हैं। इस दौरान स्थानीय लोग नगाड़े ढोल दमाऊं की मधुर स्वर लहरी के साथ साथ जय जयकार करते हैं।

हर हर महादेव बम बम शंकर के जयकारों के साथ घाटी को गुंजायमान करते हुए बाबा की डोली नीचे उतरती है। रास्ते में पड़ने वाले गांव के लोग जब उनके गांव से डोली गुजरती है तो वह डोली की पूजा करते हैं और साथ चल रहे भक्तों का स्वागत सत्कार करते हैं।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!