breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : बीजापुर में नक्सलियों की धमकी, भाजपा नेताओं को पार्टी छोड़ने का आदेश
Chhattisgarh big news: Naxalites threaten in Bijapur, BJP leaders ordered to leave the party
बीजापुर। बीजापुर जिले के भोपाल पटनम ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष यालम वेंकेटश्वर और युवा मोर्चा नेता बिलाल खान को नक्सलियों ने पार्टी छोड़ने का फरमान जारी किया हैं। इन नेताओं पर गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने का आरोप लगाया हैं।
नक्सल नेता बुचछन्न ने पटनम के आसपास के आश्रम और पोटाकेबिन के अधीक्षकों से 20 से 30 हजार रुपए वसूली करने और पैसा न देने पर धमकी देने का भी लगाया आरोप लगाया। नक्सल नेता ने यालम वेंकेटेश्वर और बिलाल खान को भाजपा छोड़ने की दी हिदायत। वहीं नक्सल नेता ने लोगों से भाजपा के सदस्यता अभियान से दूरी बनाने को कहा है।