breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप मामले में अर्से बाद नया राजफाश

Chhattisgarh big news: New revelation after a long time in Mahadev online betting app case

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप के मामले में एक अर्से बाद नया राजफाश किया है। ईडी ने एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और बॉलीवुड कलाकारों के बीच के संबंधों की जानकारी मुंबई कोर्ट में दायर अभियोजन शिकायत में की है। इसमें ईडी ने कहा है कि सट्टेबाजी से हुई करोड़ों की कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्म प्रोडेक्शन में लगाया गया। यह पैसा मुंबई स्थित कुरैशी प्रोडेक्शन कंपनी के जरिए निवेश किया गया है। जांच में यह भी उजागर हुआ है कि फर्म के डायरेक्टर वसीम कुरैशी के दुबई स्थित इवेंट मैनेजमेंट फर्म मुस्कान एंटरटेनमेंट भी संचालित करता है।

इसी फर्म ने फरवरी 2023 में यूएई के रास अल खैमाह में हुई सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड कलाकारों की स्टार नाइट शो की व्यवस्था की थी। अदालत में दायर अभियोजन शिकायत के अनुसार वसीम कुरैशी और सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर ने कई फिल्मे बनाने की बात स्वीकार किया है। इसके आधार पर ईडी ने वसीम कुरैशी उनकी फिल्मों में काम करने वाले बॉलीवुड कलाकार से पूछताछ के संकेत दिए है।

ईडी की जांच में साफ हुआ है कि वसीम कुरैशी और उनके सीईओ करण रमानी के साथ मुस्कान के लाभार्थी हैं। कुरैशी, सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर से जुड़े हैं और साथ में कई फिल्मों का निर्माण किया था। इनमें साल 2022 की फिल्म देहाती डिस्को का नाम शामिल है। मुंबई के ओशिवारा स्थित कुरैशी प्रोडक्शन अक्षय कुमार अभिनीत मराठी ऐतिहासिक फिल्म वेदत मराठे वीर दौड़ले सात के निर्माण में भी शामिल रहा है, जिसका निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया था। गीतेश चंद्राकर वर्तमान में फेयरप्ले और रेड्डी अन्ना बेटिंग पैनल में संचालन की कमान संभाल रहे हैं।

सौरभ की शादी में कलाकारों को कुरैशी ने बुलवाया

ईडी ने अपने पीसी में बताया है कि मुस्कान इंटरटेंटमेंट ने सौरभ चंद्राकर की दुबई में हुई शादी में मशहूर हस्तियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके लिए कलाकारों को करोड़ों रुपये की भारी अग्रिम राशि का भुगतान किया गया था। साथ ही फर्म ने रसद, वीजा हासिल करने, निजी उड़ानों को किराए पर लेने और सितारों के लिए शानदार आवास की व्यवस्था भी कराई थी। इस शादी में Bollywood के टाइगर श्राफ, नेहा कक्कड़ और सनी लियोन जैसी मशहूर हस्तियो समेत नुसरत भरूचा, उलकीत सम्राट, कृष्णा अभिषेक, अली असगर, विशाल ददलानी, आतिफ़ असलम, राहत फ़तेह अली ख़ान, एली अवराम, भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा, भारती सिंह और सुनील ग्रोवर जैसी हस्तियों ने भी महादेव एप का समर्थन कर शादी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

इस पूरी शादी का बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया गया है। एफआइआर के मुताबिक शिकायतकर्ता प्रकाश बनकर ने आरोप लगाया कि कुरैशी बालीवुड और सट्टेबाजी उद्योग दोनों में एक जानी-मानी हस्ती है। शिकायत से पता चलता है कि सेलिब्रिटी क्रिकेट मैचों से संबंधित सट्टेबाजी की टिप्स के लिए उससे जुड़ सकते हैं। शिकायत में चिंता जताई गई है कि कुरैशी वर्तमान में कई प्रोजेक्ट मैनेज कर रहा है, जबकि आधिकारिक तौर पर उसकी सालाना कमाई 60 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है।

कलाकारों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

कुरैशी प्रोडक्शन ने रमानी और वसीम कुरैशी के भाई अयूब कुरैशी के साथ अपने कानूनी सलाहकार के जरिए ईडी के मुंबई स्थित आफिस में एक बयान दर्ज कराया है, जिसमें मनी लाड्रिंग के आरोपों का दृढ़ता से खंडन कर निराधार बताया है। अक्टूबर 2023 में ईडी ने मुंबई स्थित कुरैशी प्रोडक्शन पर छापा मारकर कथित रूप से संदिग्ध बैंकिंग लेनदेन और अनुबंधों से जुड़ी कई संपत्तियां, हार्ड ड्राइव और दस्तावेज जब्त किया था। फिलहाल इस मामले में आने वाले दिनो में कई बड़े कलाकारों की ईडी गिरफ्तारी भी कर सकती है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!