breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम बड़ी खबर : प्रेस क्लब में बड़ा विवाद, अध्यक्ष प्रकाश वर्मा पर गंभीर आरोप ! नए सिरे से चुनाव कराने की मांग

Kabirdham big news: Big controversy in Press Club, serious allegations against President Prakash Verma! Demand for fresh elections

कबीरधाम। कवर्धा के जिला प्रेस क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों ने अध्यक्ष प्रकाश वर्मा पर मनमानी और आर्थिक अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों में कहा गया है कि प्रकाश वर्मा पिछले 20 वर्षों से अध्यक्ष हैं और कभी भी विधिवत निर्वाचन नहीं कराया गया। सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया है कि क्लब का उपयोग व्यक्तिगत लाभ के लिए किया जा रहा है और पत्रकारों के हित में कोई कार्यक्रम नहीं आयोजित किया गया है।

प्रकाश वर्मा पर यह आरोप –

सदस्यों का आरोप है कि जिला प्रेस क्लब भवन के ऊपर हाल और सामने का कॉम्प्लेक्स किराए पर दिया गया है, लेकिन इसकी जानकारी सदस्यों को नहीं दी गई है। इसके अलावा, क्लब की आय-व्यय का कोई हिसाब नहीं दिया गया है।

मामले की जांच और नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की गई है। सदस्यों ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और जिला प्रेस क्लब को भंग कर नए सिरे से विधिवत चुनाव कराएं।

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन –

बता दे कि अभिताब नामदेव, देवेन्द्र चन्द्रवंशी, सूर्य गुप्ता, बसंत नामदेव, रामकुमार टंडन, रुपेश चन्द्रवंशी, पद्मराज ठाकुर, विकास सोनी, ऋषिकांत कुम्भकार, रामावतार साहू, बृजेश गुप्ता, नीरज शर्मा, पद्मराज जायसवाल, अमरजीत सिंह, फिरोज खान, पवन तिवारी, आशाराम चन्द्रवंशी, सुनील नामदेव, मुकेश माहिले, रविन्द्र शुक्ला, जीवन साहू, गजेन्द्र कश्यप, जावेद खान, राकेश धुर्वे, राकेश साहू, रियाज़ अत्तारी, सौरभ नामदेव, अशोक मानिकपुरी, दिलीप कुमार गुप्ता और मुकेश अवस्थी सहित कई सदस्यों ने कलेक्टर गोपाल वर्मा को ज्ञापन सौंपकर क्लब को भंग करने और आर्थिक अनियमितता की जांच की मांग की है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!