कबीरधाम बड़ी खबर : डिप्टी सीएम और विधायक बोहरा ने पग पखारकर दिया सम्मान, 18 हजार से अधिक आवासहीन ग्रामीण परिवारों को मिला लाभ

Kabirdham big news: Deputy CM and MLA Bohra gave respect, more than 18 thousand houseless rural families got benefit.
कबीरधाम। कवर्धा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला स्तरीय भव्य आवास मेला में राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर 18 हजार से अधिक आवासहीन ग्रामीण परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए स्वीकृत हुए आवास के स्वीकृत पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम की शुरुआत में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और पंडरिया विधायक भावना बोहरा सहित जनप्रतिनिधियों ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का पारंपरिक संस्कृति से चरण पखार के ग्रामीण परिवारों का सम्मान कर स्वागत किया गया।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के 12 हजार से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने नए आवास की चाबी और पूर्णता प्रमाण पत्र भेंट किए। उन्होंने कहा कि जिले में विगत कुछ ही समय में 12 हजार से अधिक पीएम आवास पूर्ण कर लिए गए हैं।
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने मेले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रशिक्षित 250 से अधिक राजमिस्त्रियों को प्रमाण पत्र और टूल किट का वितरण किया। उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण आवास निर्माण के लिए शपथ दिलाई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच, कर्मचारियों, संस्थाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिले के असाक्षर को साक्षर बनाने के उद्देश्य से, अभ्यास पुस्तिका प्रदान की गई। उप मुख्यमंत्री ने आवास जागरूकता पर आधारित पोस्टर का विमोचन किया।
आवास मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैंप, लीड बैंक द्वारा बैंकिंग सुविधाओं के लिए कैम्प और खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड आदि के लिए स्टॉल लगाए गए। यह आयोजन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आवासहीन परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए किया गया था।