
कबीरधाम। कवर्धा के लोहारीडीह में 15 सितंबर को हुई हिंसा के मामले में राज्यपाल रमेन डेका ने गृह विभाग से जानकारी मांगी है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक द्वारा जेल में बंद महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद की गई है।
लोहारीडीह हिंसा में एक व्यक्ति की जान चली गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसके बाद पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिससे बवाल मच गया था। मामले की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए हैं और 23 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।