रायपुर। दिल्ली रेल लाइन पर झांसी के पास एक मालगाड़ी की बोगी में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से रेल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। छत्तीसगढ़ से कोयला लेकर राजस्थान के सूरजगढ़ जा रही मालगाड़ी के गार्ड ने बिजौली स्टेशन पर डिवाइस को देखकर तुरंत रेलवे कंट्रोल को सूचित किया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सुधा सिंह बम दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में डिवाइस जीपीएस ट्रैकर निकला, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
रेलवे फोर्स अब पूरे मामले की जांच में जुट गये हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि डिवाइस कैसे और किसने लगाया।