breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम शारदीय नवरात्र : कवर्धा की धर्मिक धड़कन ! मां दंतेश्वरी, मां चंडी और मां परमेश्वरी के मंदिरों से निकाली जाएगी खप्पर

Kabirdham Shardiya Navratri: Religious heartbeat of Kawardha! Khapar will be taken out from the temples of Maa Danteshwari, Maa Chandi and Maa Parameshwari.

कबीरधाम। कवर्धा में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर एक बार फिर से बरसों पुरानी परंपरा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। आज रात मां दंतेश्वरी, मां चंडी और मां परमेश्वरी के मंदिरों से खप्पर निकाली जाएगी। यह अनुष्ठान आज मध्यरात्रि को शुरू होगा।

कवर्धा के तीनों मंदिरों से एक के बाद एक खप्पर निकाला जाएगा और पूरे नगर में भ्रमण करेगी। इस परंपरा को पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ निभाया जाता है। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अनुष्ठान का हिस्सा बनते हैं।

मां दंतेश्वरी मंदिर से खप्पर रात 12:10 बजे निकाला जाएगा। इसके 10 मिनट बाद मां चंडी और फिर 10 मिनट बाद मां परमेश्वरी से खप्पर निकलेगा। यह खप्पर नगर के 18 प्रमुख मंदिरों के सामने से गुजरते हुए देवी देवताओं का आह्वान करेगा।

पूरे नगर में इसके स्वागत के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़ते हैं। रास्ते के किनारे लोग देवी मां का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

इस परंपरा का धार्मिक महत्व और सुरक्षा प्रबंध भी विशेष रूप से देखा जाता है। पुलिस प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करता है और शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात होता है।

 

 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!